उज्जैन। हनुमान अष्टमी महापर्व पर गुरूवार को निकास चौराहे से श्रीराम भक्त हनुमान दर्शन यात्रा निकाली गई। शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में निकली यात्रा में 500 से अधिक वाहनों पर करीब एक हजार लोग केसरिया ध्वज लहराते हुए ढोल नगाड़ों के साथ निकले।
कांग्रेस नेता राजेश बाथली के अनुसार विवेक यादव के नेतृत्व में प्रतिवर्ष निकलने वाली इस यात्रा का यह छठा वर्ष था। यात्रा निकास चौराहा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पूजन कर प्रारंभ हुई। यहां से शहर के विभिन्न मार्गों के हनुमान मंदिरों के दर्शनों के उपरांत शाम को माधव कॉलेज स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां महाआरती के पश्चात यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में मुख्य रूप से दर्शन ठाकुर, छोटेलाल मंडलोई, अर्पित यादव, सोनू टाटावत, यश जैन, विकास पांचाल, पियुष व्यास, कमल कौशल, पप्पू बौरासी, अभिषेक सोलंकी, रवि माली, मुकेश परमार, देवेन्द्र सोलंकी, मनीष गौसर, भंवर मालवीय, गौतम शर्मा, संजय आंजना, हर्ष जैन, राजेश नाथ, रवि बोड़ाना, सुधीर यादव, मुखलेश खोड़े, वीरभद्र वर्मा, अभय नरवरिया, रमेश परिहार, आदित्य गेहलोत, संदीप पटेल, राहुल तोमर आदि उपस्थित थे।
केसरिया ध्वज लहराते निकली श्रीराम भक्त हनुमान दर्शन यात्रा